logo

नीलगाय के आतंक से परेशान ग्रामीण किसान पहुंचे कलेक्टर कार्यालय,सोपा ज्ञापन

नीमच। नीमच जिले के जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पलसोड़ा के ग्रामीण और किसान मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नीलगाय की समस्या से निराकरण दिलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा।दिए गए आवेदन में बताया गया कि हम किसान दिन रात मेहनत कर अपनी फसल की सुरक्षा करते हैं सागर मंथन परंतु नीलगाय द्वारा खेतों में खड़ी फसल पर नुकसान पहुंचा दिया जाता है जिससे फसल के उचित मूल्य हमें प्राप्त नहीं हो पता नीलगाय के खेतों में प्रवेश करने से फसल नष्ट हो रही है समस्या के निराकरण की मांग को लेकर किसानों द्वारा कई बार आवेदन दिए गए हैं परंतु अब तक कोई उचित निराकरण नहीं हो पा रहा है इसकी शिकायत वन विभाग को भी की गई है परंतु वन विभाग में भी अपनी लाचारी दिखाकर इस समस्या से मुह फेर लिया है इसके अतिरिक्त नीलगाय से सड़क पर चलने वाले लोगों की कई दुर्घटनाएं भी अब तक हो चुकी है ऐसे में किसानों को नीलगाय की समस्या से निजात दिलाने हेतु उचित प्रबंध किया जाए।

Top