कुकडे़श्वर-नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर प्रशासन नगर में निकला आमजन व व्यापारियों को दी समझाइश कुकड़ेश्वर के बस स्टैंड से लेकर तमोली चौक एवं मीणा चौक से लेकर गायरी चौक तक बाजार में अव्यवस्थित ढंग से हो रहे अतिक्रमण व टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियां खड़ी रहने से आम जन को निकलने में दिक्कतें होती है इस को ध्यान में रखकर नगर परिषद कुकड़ेश्वर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन गंगवाल व कर्मचारी और ब्रांड एंबेसेडर बंसीलाल मालवीय व थाना कुकड़ेश्वर से थाना प्रभारी संदीप तोमर व पुलिस स्टाफ गुरुवार को बस स्टैंड से लेकर सदर बाजार तमोली चौक से गायरी चौक होते हुए मीणा चौक तक पैदल मार्च कीया एवं आमजन और व्यापारियों से अनुरोध किया कि दुकान के बाहर सामान ना रखें साथ ही बाजार में निर्माण के मटियारी को भी साथ के साथ उठाने और फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहन बाजार में खड़े रहते हैं उन्हें पार्किंग स्थान व नगर के बाहर खड़े करने के लिए कहा गया व थाना प्रभारी संदीप तोमर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन गंगवाल ने सभी से कहा कि समझाइश के बाद अगर नहीं माने तो सामान और वाहन को नगर परिषद, थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया जाएगा जिस पर चालानी कार्यवाही होगी सभी यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आमजन को सुविधा हो ऐसा कार्य करें एवं दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करें साथ ही वाहन मालिक भी अपने वाहन बाजार में खड़ा ना रखें दुकानदारों से भी कहा कि घंटों दुकान के बाहर माल की ढुलाई व चढ़ाई के लिए फोर व्हीलर वाहनों को दुकानों के बाद घंटों खड़े नहीं रखें यातायात को ध्यान में रखे इसकी सभी को सख्त हिदायत दी गई।