logo

राज्‍यसभा सांसद गुर्जर की उपस्थिति एवं सांसद गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में दिशा कमेटी की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच। शनिवार को जिला स्‍तरीय समीक्षा एवं निगरानी (दिशा कमेटी) समिति की बैठक कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में राज्‍यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर की उपस्थिति एवं लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिह चौहान, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल एवं स‍मिति के सदस्‍यगण, जनप्रति‍निधि तथा कलेक्‍टर हिमांशु चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, डीएफओ  एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव सहित जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।बैठक में जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में संचालित सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा में सांसद गुप्‍ता ने कहा, कि रामपुरा, मनासा सिंचाई परियोजना और नीमच, जावद माईक्रो सिंचाई परियोजना के क्रियान्‍वयन से नीमच जिले के सभी गांवों में शतप्रतिशत रकबे में सिंचाई की सुविधा उपलब्‍ध हो जाएगी। यह दोनो परियोजनाएं नीमच जिले में हरित क्रांति साबित होगी और किसानों को समृद्धशाली बनाएगी। सांसद ने जल संसाधन  के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अन्‍य जिलों में स्‍थापित माईक्रो सिंचाई प्रोजेक्‍ट का अध्‍ययन कर, इस प्रोजेक्‍ट के नीमच जिले में सफल क्रियान्‍वयन के लिए प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। साथ ही हर पंचायत स्‍तर पर व्‍यापक प्रचार प्रसार कर, किसानों को माईक्रो एरीगेशन प्रोजेक्‍ट के माध्‍यम से स्‍प्रींक्‍लर सिंचाई पद्धति से सिंचाई के लिए जागरूक करें।किसानों को बड़े पैमाने पर सिंचाई के लिए स्प्रिंक्‍लर सेट उपलब्‍ध कराने की योजना बनाने के भी निर्देश दिए।राज्‍यसभा सांसद गुर्जर ने सुझाव दिया, कि सिंचाई परियोजनाओं के तहत पाईप लाईन निर्धारित गहराई एवं मापदण्‍डों के अनुरूप ही डाली जाए, यह सुनिश्चित हो।लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में बताया गया,कि जिले में 87 सड़कों के कार्यो में से 27 कार्य पूर्ण हो गए है, 60 कार्य प्रगति पर है, जिन्‍हें मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने निर्देश दिए, कि सड़को के दोनो ओर सोल्‍डर्स निर्माण का कार्य निर्धारित गुणवत्‍ता एवं मानकों के अनुरूप ही हो। उन्‍होंने विधायकगणों को निर्माण कार्यो का निरीक्षण करवाने के निर्देश भी दिए। साथ ही वन अनुमति के लिए लंबित 7 सड़कों का निर्माण कार्य भी अनुमति प्राप्‍त कर, तेजी से प्रारंभ करवाए। पीआईयू के निर्माण कार्यो की समीक्षा में सांसद श्री गुप्‍ता ने नीमच के सीएम राईज स्‍कूल का निर्माण कार्य आंवटित भूमि पर तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।एमपीआरडीसी द्वारा संचालित कार्यो की समीक्षा में बताया गया, कि नीमच, सिंगोली की 100 कि.मी. टू लेन सड़क निर्माण का कार्य भी शीघ्र ही प्रांरभ होने वाला है। एजेंसी निर्धारित हो गई है। डूंगलावदा, भाटखेड़ा फोरलेन का कार्य भी एजेंसी द्वारा शीघ्र प्रांरभ किया जावेगा। सांसद ने सड़क सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेक्‍टर ट्रालियों, जेसीबी एवं डम्‍परों पर रिफ्लेक्‍टर लगवाने के निर्देश भी आरटीओ को दिए।जल निगम द्वारा संचालित गांधी सागर समूह-2 जल प्रदाय योजना के कार्यो की समीक्षा में सांसद ने पाईपलाईन बिछाने से क्षतिग्रस्‍त हुई सड़कों, आंतरि‍क मार्गो,  के रेस्‍टोरेशन का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता एवं गुणवत्‍ता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होनें कहा, कि जब तक सड़कों के रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य गुणवत्‍तापूर्ण तरिके से पूर्ण न हो, तब तक संबंधित एजेंसी को रेस्‍ट्रोरेशन कार्य का भुगतान नहीं किया जाए।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यो की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा, कि जनप्रतिनिधियों एवं विधायकगणों से चर्चा कर,500 प्‍लस की सभी बसाहटों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण के प्रस्‍ताव तैयार कर, शासन को भिजवाए। प्रस्‍ताव में शामिल होने से कोई भी बसाहट, मजरा, टोला या गांव शामिल होने से वंचित ना रहे।म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. के कार्यो की समीक्षा में बताया गया, कि आरडीएसएस योजना के तहत जिले में केपीसीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। दो सबस्‍टेशन निर्माण का कार्य प्रगति पर है 4 मिक्‍स फिटर पर लोड कम करने का कार्य किया जा रहा है। 122 अतिरिक्‍त फीडर स्‍थापित किए जा चुके है। जिले में 409 अतिरिक्‍त ट्रांसफार्मर प्राप्‍त हुए है। सांसद गुप्‍ता ने बताया, कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र में 1140 विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्‍ध कराए गए है।बैठक में नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा में बताया गया, कि जिले में 2616 मेगावाट क्षमता के सौलर प्रोजेक्‍ट का कार्य जारी है। 485 मेगावाट क्षमता के सौलर प्रोजेक्‍ट स्‍थापित हो चुके है। भगवानपुरा व सिंगोली सौर ऊर्जा प्रोजेक्‍ट से सौर ऊर्जा उत्‍पादन प्रारंभ हो गया है। ग्रीनको द्वारा 1920 मेगावाट क्षमता का हायड्रो पावर प्रोजेक्‍ट स्‍थापित करने का कार्य तेजी से जारी है। सौलर पम्‍प योजना के तहत 456 किसानों के खेतों में सौलर पम्‍प स्‍थापित किए गए है और 442 किलोवाट क्षमता के रूपटॉप सौलर पैनल लगाए गए है। 1358 किलोवाट क्षमता के रूपटॉप सौलर पैनल लगाने के प्रस्‍ताव लंबित है।कलेक्‍टर ने चंद्रा ने अवगत कराया गया, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत तहसील स्‍तर पर जनजागरूकता के लिए जागरूकता मेले आयोजित किए जाएंगे, जिसमें वेण्‍डर्स, बैंकर्स एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारी हितग्राहियों को जागरूक कर, सौलर पैनल लगाने के प्रकरण तैयार कर, घरों पर सौलर पैनल स्‍थापित करवाएंगे।बैठक में कृषि, खाद्य सहित अन्‍य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यो की विस्‍तार से समीक्षा की गई। बैठक में विधायक मारू, परिहार, जि.प.अध्‍यक्ष चौहान ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।बैठक में जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर,  सांसद प्रतिनिधि आदित्‍य मालू, विधायक प्रतिनिधि निलेश पाटीदार,रतनलाल मालावत सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं समिति सदस्‍य एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Top