नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता सूरज ग्वाला को सूचना प्राप्त हुई थी की एक गाय स्कीम नंबर 34 के नाले में दलदल में फंसी हुई है उक्त सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और अन्य गोसेवक व नगर पालिका के सहयोग से गाय को दलदल से बाहर निकाला गया व नगर पालिका के वाहन द्वारा उस गाय को विश्व हिंदू परिषद के प्रकल्प गौ धाम बालाजी गौशाला पर पंहुचाया जहा उसका प्राथमिक उपचार किया जा कर उसकी देख भाल की जा रही है सागर मंथन इस रेस्क्यू कार्य के दौरान विश्व हिंदू परिषद के दिलीप ग्वाला सूरज ग्वाला सचिन सफा सनी कुमियां वार्ड नंबर 11 के पार्षद भारत अहीर और क्षेत्रवासी का सहयोग रहा।उक्त जानकारी नगर गौरक्षा प्रमुख सूरज ग्वाला द्वरा दी गई।