logo

होली को दृष्टिगत् रखते हुए जिला पुलिस बल  द्वारा चलाया विषेष वाहन चैकिंग अभियान, कुल 964 वाहनों की चैकिंग, 152 वाहनों के विरूद्व कार्यवाही कर 67,500/- रूपयें वसुला शमन शुल्क

नीमच। पुलिस महानिदेषक  मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को होली के पूर्व से ही जिलें में विषेष अभियान चलाकर सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों की मौजूदगी में वाहन चैकिंग करने, संवेदनषील स्थानों पर फिक्स पाईंट लगाने, होली के दौरान निकलने वाली गैर के रास्तों में पड़ने वाले धार्मिक स्थानों पर अत्यधिक सुरक्षा व्यवस्था लगाने, वाहन चैकिंग के दौरान हूटर लगे वाहनों, ब्लैक फिल्म,शराब पीकर वाहन चलाने,निर्धारित नम्बर प्लेट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये है।दिनांक 10.03.2025 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक महोदय उज्जैन जोन उमेष जोगा द्वारा जिला नीमच में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जाकर पुलिस महानिदेषक मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा दिये गये निर्देषों का पूर्णतः पालन सुनिष्चित करने, डीजे के संबंध में माननीय सुप्रिम कोर्ट द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करने, वाहन चैकिंग के दौरान हूटर लगे वाहनों, ब्लैक फिल्म,शराब पीकर वाहन चलाने,निर्धारित नम्बर प्लेट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही करने, होली के दौरान निकलने वाले जूलुसों के मार्गो में पड़ने वाले धार्मिक स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाने, संवेदनषील स्थानों पर फिक्स पाईंट लगाने संबंधी निर्देष दिये गये है।पुलिस महानिदेषक मध्यप्रदेष भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक उज्जैन जोन द्वारा दिये गये निर्देषों के पालन में होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला नीमच के सभी थाना क्षत्रों में वाहन चैकिंग हेतु विषेष अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 11.03.2025 को सायः 05ः00 बजे से रात्रि 11ः00 तक जिलें के सभी थाना क्षेत्रों के कुल 20 स्थानों पर वाहन चैंिकग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान कुल 964 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चैकिंग कर 152 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की गयी। वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले - 03, हूटर लगे वाहन - 13, ब्लैक फिल्म लगे वाहन - 19, निर्धारित नम्बर प्लेट न लगे वाहन - 22 एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन -95 इस प्रकार कुल 152 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की जाकर 67,500/- रूपयें षमन शुल्क वसुल किया गया।नीमच पुलिस द्वारा होली को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चैकिंग संबंधी विषेष अभियान निरंतर जारी रहेंगा।जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की है कि त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: