logo

राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में जाजू कन्या महाविद्यालय की छात्रा खुशी मेहडा ने की सहभागिता 

नीमच। राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय शिविर में श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्वयं सेविका खुशी मेहडा ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए महाविद्यालय को गौरवांन्वित किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.डबकरा ने स्वयंसेविका को सम्मानित करते हुए बताया कि यह शिविर मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम पर 2 से 8 मार्च तक अनूपपुर, अमरकंटक में आयोजित किया गया था। इस शिविर में विक्रम विश्वविद्यालय की दल का नेतृत्व महाविद्यालय के एनएसएस के पूर्व जिला संगठन प्रोफेसर मनजीत सिंह सलूजा ने किया।महाविद्यालय की रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका ढलवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय शिविर में स्वयं सेविका खुशी मेहडा ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों ने सेवा समर्पण और अनुशासन के गुण सीखने के साथ-साथ अपनी योग्यताओं एवं क्षमताओं में भी वृद्धि की। संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने स्वयं सेविका को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सेवाभाव को प्रोत्साहित किया।

Top