logo

गुड़ी पड़वा हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष में संघ का प्रकट उत्सव और शारीरिक दक्षता प्रदर्शन 30 मार्च को 

नीमच।  हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष में प्रवेश को लेकर 30 मार्च रविवार को संघ अपना प्रकट उत्सव और शारीरिक वैकल्पिक प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत कारवाह विनीत नवाते मौजूद रहेंगे, उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रचार विभाग के सहकारवा विश्वास यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 30 मार्च रविवार को हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा और संघ का शताब्दी वर्ष में प्रवेश को लेकर नगर का प्रखंड कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन शहर के दशहरा मैदान में शाम 5:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक आयोजित होगा इस आयोजन में 18 बस्ती के लगभग 1000 स्वयंसेवक दशहरा मैदान में एकत्रित होंगे। इस आयोजन में समस्त हिंदू समाज को भी आमंत्रित किया गया है और मातृशक्ति ने भी आयोजन को लेकर तैयारी की है। इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत कारवा विनीत नवाले मौजूद रहेंगे जिनका मार्गदर्शन स्वयंसेवकों को प्राप्त होगा, आयोजन के दौरान गुड़ी पड़वा को लेकर सर्वप्रथम आध्य संघ संचालक प्रणाम का आयोजन होगा इसके बाद वैकल्पिक प्रदर्शन जिसमें दंड प्रहार सामूहिक क्षमता गण क्षमता सहित अन्य प्रदर्शन होंगे।

Top