सिंगोली(माधवीराजे)। गुरुवार रात्रि 11 बजे वार्ड नम्बर 2 में अपनी निजी(बाड़े में)जमीन पर खड़ी कार एमपी 44 जेडए 9242 के 10 में अचानक आग लग गई।जैसे ही नजदीक रहने वाले मांगीलाल सुथार को पता चला तो उन्होंने तत्काल वार्डवासियों को बताया और सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया एवं जल व्यवस्था करके उस पर काबू पाया लेकिन नगर परिषद की लापरवाही देखने को मिली कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड गाड़ी का इंतजार करते रहे लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची इससे वार्डवासियों में रोष व्याप्त हो गया कि नगर परिषद ऐसे समय पर भी यह सुविधा नगरवासियों को नहीं मिल पाई।कार मालिक अशोक छिपा ने बताया कि गाड़ी को मेंने 10 बजे देखा तब तक तो सही थी लेकिन 11 बजे अचानक गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली और मौके पर देखा व सभी के सहयोग से कार में लगी आग को पानी से बुझाया गया लेकिन फायर ब्रिगेड का इंतजार करने के बाद भी नहीं आई।नगर परिषद को ऐसे समय ध्यान देना चाहिए और उसे जल से भरकर खड़ी रखना चाहिए जिससे कि समय पर उसका उपयोग किया जा सके।डायल 100 पर सूचना पर पुलिस थाना स्टाफ भी पहुंचा तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।