logo

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा दिन, धरना प्रदर्शन कर जाताया विरोध

नीमच। वेतन विसंगति और नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत नीमच जिले के 300 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा दिन था हड़ताल के दूसरे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ट्रामा सेंटर के पास धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के द्वारा संविदा नीति 2023 का पूर्ण रूप से लाभ न प्रदान करते हुए कर्मचारियों की सुविधा में कटौती कर सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की अवहेलना करते हुए कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी की जा रही है इसके अतिरिक्त वेतन विसंगति और नियमितीकरण की मांग सहित अन्य मांगे भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा की जा रही है उपरोक्त मुद्दों को लेकर प्रदेश के आवाहन पर मंगलवार से हड़ताल प्रारंभ की गई है बुधवार को हड़ताल का दूसरा दिन था 23 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल के दूसरे दिन पोस्टकार्ड के माध्यम से वादा निभाव संस्कार अंतर्गत दिए गए फॉर्मेट में लिखकर मुख्यमंत्री के नाम से प्रेषित किया जा रहा है।हड़ताल के तीसरे दिन 24 अप्रैल को सुंदरकांड का आयोजन,25 अप्रैल को जिले के जनप्रतिनिधियों के निवास पर मांग पत्र ज्ञापन सोपा जाएगा,26 अप्रैल को धरना स्थल पर थाली कटोरी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, 27 अप्रैल को क्रमिक भूख हड़ताल में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दो साथी बैठेंगे,28 अप्रैल से प्रत्येक जिले में भोपाल भरो आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर शत प्रतिशत भोपाल लाने की तैयारी की जाएगी। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से नीमच जिले में टीकाकरण की सुविधा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एनआरसी व एमसीडी में आने वाले मरीजों की बीपी शुगर की जांच टीवी व मलेरिया की जांच जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर पड़ रहा है।

Top