नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले भोलिया वास मार्ग पर मंगलवार शाम माकन निर्माण कार्य के रूपयो को लेकर ठेकेदार और मकान मालिक के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बड गया कि ठेकेदार ने मकान मालिक पर चाकू से हमला कर दिया इस घटना में मकान मालिक के पेट और हाथ में गंभीर चोट आई है जिसे पहले नीमच जिला चिकित्सालय गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है हमले के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस में पीड़ित की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर ठेकेदार की तलाश प्रारंभ की है।केंट थाने से मिली जानकारी के अनुसार 2 साल पहले ठेकेदार ओम प्रकाश भाटी ने राजेश प्रपन्ना के मकान का निर्माण किया था उसके कुछ पीसो का लेनदेन बाकी था ठेकेदार ओम भाटी 15000 रुपए बता रहा था और मकान मालिक राजेश प्रपन्ना 5000 का लेनदेन बता रहा था जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद में राजेश प्रपन्ना गंभीर रूप से घायल है राजेश प्रपन्ना की शिकायत पर केंट थाने पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 307,296,109 विएन एस नई धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई है।