logo

यातायात के उल्लंघन पर नीमच पुलिस ने की कार्रवाई बनाए चालान,बस मालिको को दी हिदायत

नीमच। कैंट पुलिस ने एसपी के निर्देश पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। थाना प्रभारी पुष्पा चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक अभियान चलाया। पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी बाइक, काली फिल्म लगे वाहन, बिना नंबर प्लेट और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की। काली फिल्म वाले वाहनों की फिल्म उतरवाई गई। साथ ही ओवरलोड वाहनों का चालान काटा गया।कार्रवाई के दौरान कैंट थाने से गुजर रही स्लीपर बसों की जांच की गई। राजधानी और अशोक बस को रोका गया। जांच में पाया गया कि इन बसों के पास शहर में प्रवेश का परमिट नहीं था। इस पर पुलिस ने बसों का चालान काटा। थाना प्रभारी ने स्लीपर बस मालिकों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर के अंदर बसों के आने का कोई परमिट नहीं है।भविष्य में नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

Top