logo

सांसद द्वारा जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में अ.भा.श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजन युवक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे को सौंपा, जिसमें श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा लोकसभा में जैन समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी संसदीय आचरण को खंडित करने वाली है संसद के पटल पर ऐसा गैर जिम्मेदार और वक्तव्य देने से पहले उन्हें भारतीय संस्कृति खासतौर पर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुछ अध्ययन कर लेना चाहिए था संपूर्ण विश्व में जैन समाज एक शाकाहारी समाज के रूप में जाना जाता है परंतु महुआ मोइत्रा की टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं विचारों और मूल्यों को खंडित करने वाली टिप्पणी है श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ ने ज्ञापन में मांग की है कि लोकसभा में महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समाज के ऊपर की गई कथित टिप्पणी की वजह से पूरे विश्व के जैन समाज ने उन्हें माफी मांगने का आदेश दिया जाए जैन समाज शांति व अहिंसा प्रेमी है उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो कृत के सांसद महोदय ने किया है वह बहुत ही निंदनीय वआपत्तिजनक है ज्ञापन सौंपने के दौरान अनिल नागोरी, जम्बुकुमार जेन,आशा साम्भर मनोज नागोरी विनीत सेठिया विनय मारु सहित श्री जैन समाज और जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के कई सदस्य मौजूद थे।
 

 

Top