नीमच। नीमच जिले की सरवानिया नगर परिषद व उसके आसपास की शासकीय भूमि इन दिनों भू माफियाओं की नजरों में है। इस सिंडिकेट का काम सरकारी नंबरों पर अवैध रूप से कब्जा कर उन्हें ऊंचे दामों पर लोगों को बेचना है ओर मोटा मुनाफा कमाना है।वर्तमान में भूमाफियाओं की नजर नीमच सरवानिया मुख्य मार्ग से लगी शासकीय भूमियों पर है मिली जानकारी के अनुसार सरवानिया पुलिस चौकी के नजदीक लगी हुई शासकीय भूमि जिसका अतिक्रमण कर्ताओ द्वरा एसडीएम न्यायालय जावद तहसील जावद से पूर्व में दायर हुई वाद निरस्त हो चुके है उक्त भूमियों पर फिर से भू माफियाओं की हरकते तेज हो गई है। बता दे की यह गांव नक्शा विहीन है और जीआईएस पोर्टल पर इसकी जानकारी नहीं होने के कारण जमीनों की बंदर बांट का खेल यहां लंबे समय से चला रहा है। पूर्व के पटवारीयो ने समय रहते इस ओर ध्यान नही दिया,जिस से हाइवे किनारे की बहुमूल्य जमीनों का खेल बद्दतसुर जारी है।पूर्व में सरवानिया मेही एक से दो जमीनों को कलेक्टर ने खुर्द बुर्द होने से बचाया भी था।
उक्त मामले में हल्का पटवारी पुष्कर नायक से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सरवानिया महाराज हल्के का नक्शा जीआईएस पोर्टल पर अपलोड नही होने से काफी दिक्कतें आरही है।यहां की जमीनों की जानकारी पूर्व पटवारी से प्राप्त कर बताता हूँ और यदि किसी शासकीय भूमि पर खरीद फरोख्त का कार्य होने की जानकारी मिलती है तो उस पर आपत्ति दर्ज कर कर आगे कार्यवाही की जाएगी।