logo

कर्मचारियों को पुनःकाम पर रखने की मांग,नही तो तो सात दिन बाद सफाई कार्य होगा बंद,कर्मचारी ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की बैठक में लिया निर्णय 

नीमच l जिले की समस्त सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियनो की बैठक भादवामाता में आहूत की गई जिसमे भादवामाता संस्थान मे विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को कार्य से बंद करने के विरोध में नव गठित जिला सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियनो संयुक्त मोर्चा भी शामिल हुवा। बैठक के संदर्भ में श्याम शरण पथरोड एव गौतम लोट ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुवे बताया कि बैठक में 11 सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियनों से जुड़े समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया व भादवामाता संस्थान के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करते हुए भादवामाता से हटाए गए समस्त सफाई कर्मचारियो को पुनः कार्य पर रखने एव पूरे जिले में समाज व कर्मचारियों की बैठक बुलाकर एक बड़े आंदोलन पर विचार विमर्श किया गया,जिसको लेकर समस्त जिला नीमच सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा नीमच के पदाधिकारियों द्वारा शाम जिला कलेक्टर माननीय  मयंक अग्रवाल को लिखित मांगपत्र भी सोपा गया जिसमें बताया कि भादवामाता में हटाए गये  7 सफाई कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखे जाने की मांग की साथ ही चेतवानी भी दी गई कि अगर प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को कार्य पर नही रखा जाता है तो सात दिन बाद समस्त सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियनों द्वारा पूरे जिले का दौरा कर समाज व कर्मचारियों की बैठक बुलाकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन की शुरूआत की जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।उक्त बैठक में श्यामशरण पथरोड, उमेश कल्याणी,सरजू दिल्लीवाल,रामुराम डागर, प्रीतम पथरोड, दिलीप पथरोड,श्याम लाल घेंघट,गौतम लोट,रमेश धुलिया अशोक धूलिया बाबूलाल धूलिया जितेंद्र धूलिया, कैलाशीबाई संगीता बाई उपस्थित थे

Top