logo

मोहर्रम पर्व पर खैरादियान अखाड़ा कमेटी सदर के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वरा की गई बदसलूकी, कार्यवाही की मांग, सोपा ज्ञापन

नीमच।जिले के जावद खैरादियान अखाड़ा कमेटी के सदर सैय्यद बशीर पहलवान ने बीते मोहर्रम पर्व के दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारी पर बदसलूकी ओर अपमानित कर प्रतिष्ठा धूमिल करने व जेल भेजने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए,एक ज्ञापन कलेक्टर और एसपी के नाम सोपा है साथ ही उसने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को भी की है बशीर पहलवान द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया कि कस्बा जावद में मोहर्रम पर्व पर शांति समिति की आखरी मीटिंग दि. 04.07.2025*
को थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाने पर आयोजित की गई थी। खैरादियान मोहर्रम के आगे पिछले
वर्षों की तरह खैरादियान अखाड़े का जलसा चलने की बात तय की गई
जिसमें खैरादियान मोहर्रम के ताजेदार कालू शाह ने स्वयं उपस्थित होकर अपनी सहमति जताई थी। तत्पश्चात् थाना प्रभारी ने तहसीलदार के समक्ष बताया गया कि उक्त दोनों अखाड़ों के पाँच-पाँच आदमी तहसील कार्यालय जाकर बाउण्ड पर हस्ताक्षर करेंगे।तहसीलदार ने हमें यह बताया था कि आप लोग
अगले दिन में 12 बजे आ जावें। आपको वहाँ 15 मिनट से ज्यादा नहीं लगने देंगे। इसके बाद थाना प्रभारी ने खुशी-खुशी दोनों अखाड़ें के लोगों को चाय पिलवाकर रवाना किया।हम तीन लोग तो दुसरे दिन 12 बजे तहसील कार्यालय पहुँच गए। तो वहाँ क्लर्क मुन्दड़ा ने कहा 15-20 मिनट लगेंगे,उसके बाद हम वापस गाँव में दो ओर लोगों को लेने आ गए। परन्तु फ्रूट के थेले पर उनके भाई के आने में देरी-थी। मैंने हमारे अखाड़े के दो लोगों को तहसील कार्यालय भेज दिया। इस बीच पुलिस थाने से रवि पाण्डे का मोबाइल आता है कि टी.आई. सा. बुला रहे है व कभी एस.आई. चौहान सा. का तहसील से मोबाइल आता है कि पहलवान आप बाकी लोग जल्दी आओ। फिर जल्द से जल्द हमारे अखाड़े के पाँचों लोगों ने बाउण्ड पर तहसील पहुँचकर हस्ताक्षर कर दिये। इसके तुरन्त बाद हम लोग पुलिस थाने लगभग 1.30 बजे जैसे ही थाने पहुँचे तो देखा कि वहाँ मौला अली अखाड़े के आजाद शाह व उनके अखाड़े के लोग मौजूद थे ।हम समझ नहीं पाए कि ये लोग फिर से थाने क्यों आए। टी.आई. सा. ने हमसे कुछ बात किये बगैर हमारे पास
से मोबाइल रखवाकर दोनों अखाड़े के लोगों को थाने पर लगभग 2.30- 3.00 घंटे बिठा दिया गया।दिनांक 04.07.2025 को तो मीटिंग में दोनों अखाड़े निकालने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से तय हो चुका था। जिसके कारण दिनांक 05.07,2025 को स्वयं में बशीर पहलवान, आरिफ पहलवान, मोहम्मद हनीफ, हयात हुसैन एवं पप्पु मंसूरी पाँचों तहसील से बाउण्ड भर कर आए है। शाम को जब 4.00-5.25 बजे के लगभग एस.डी.एम. महोदया व एस.डी.ओ.पी. महोदया, पुलिस थाने आई। हम दोनों अखाड़े के लोगों को उनके समक्ष बुलाया गया।परन्तु बाहर से योजनाबद्ध तरीके से मौला अली अखाड़े के और लोग खैरादियान मोहर्रम के ताजेदारों सलीम शाह, फिरोज शाह एवं कालू शाह को साथ लाए। उन्होंने प्रशांसन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष
कहा कि हमारे खैरादियान मोहर्रम के आगे खैरादियान अखाड़ा नहीं निकलता है। 20 साल से हमारे आगे अखाड़ा मौला अली रहता है। परन्तु मौला अली अखाड़े के लोगों व तीनों ताजेदारों ने श्रीमान के सामने यह
झूठी बात बताई और इस तरह का लिखित आवेदन भी उस समय प्रस्तुत किया। जबकि पुलिस एवं प्रशासन के रिकार्ड अनुसार खैरादियान मोहर्रम के आगे खैरादियान अखाड़ा चलता है। खैरादियान अखाड़े की अनुमति
जो हमें 2019 से 2024 तक दी गई है इसकी फोटो कॉपी आवेदन के साथ प्रस्तुत की गई थी।ताजेदारों ने पुलिस को लिखित में गलत जानकारी दी है एवं जिस कारण खैरादियान अखाड़े को लिखित में परमिशन नहीं दी गई। थाना प्रभारी  द्वारा यह कहा गया कि तुम अखाड़ा निकाल सकते हो। परन्तु लिखित
में अनुमति नहीं मिलने के कारण हमनें खैरादियान अखाड़ा नहीं निकाला, ताकि आपस में कोई विवाद न होवे,जब अखाड़ा निकालने की अनुमति लिखित में नहीं दी गई तो फिर हम पाँच लोगों के बाउण्ड क्यों - भरवाए गए। वह बाउण्डं निरस्त करवाने का आदेश प्रदान करें।मैं स्वयं एक जनप्रतिनिधि रहा हूँ और समाज सेवक और सभी धर्मों का आदर करता हूँ। मैं पूर्व पार्षद एवं पूर्व सभापति स्वास्थ्य एवं अस्पताल समिति पर मनोनीत रहा हूँ। ईदगाह एवं करबला कब्रस्तान,
एवं पर्यावरण कमेटी का 14 वर्षों तक सदर रहा हूँ। नगर पंचायत परिषद जावद में प्रथम एवं पूर्व ब्राण्ड एम्बेसेडर पद पर रहा। पूर्व सदस्य जिला एवं पर्यावरण वाहिनी अविभाजित जिला मन्दसौर के पद पर रहा !
शांति समिति का सदस्य भी हूँ। सिविल हॉस्पीटल जावद उपवन का प्रमुख भी रहा हूँ। पूर्व नगर युवक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष रहा हूँ एवं वर्तमान में नगर की एक अग्रणी संस्था सांस्कृतिक रंगमंच एवं क्रीड़ा समिति जावद
का आयोजक हूँ ,मैंने जब से होश सम्हाला है नगर में रचनात्मक, पर्यावरण, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, धार्मिक गतिविधियाँ एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र के प्रतीक के रुप में अनेकों कार्यक्रम आयोजित करवाए गए है। जो जग
जाहिर है। व मेरा पुत्र सैयद मोहम्मद आरिफ पहलवान स्टेट लेवल का खिलाड़ी रहा है। जो वर्ष 2012 में मध्यप्रदेश में वेट चैम्पियन कुश्ती प्रतियोगिता में उपविजेता रहा है।इतने गरिमा मय पदों पर रहने के बाद भी जावद थाना प्रभारी और एस ऑफिस द्वारा मेरे साथ वात्सलु की की गई है और मेरी प्रतिष्ठा को दो मिल किया गया है साथ ही जेल भेजने जैसी धमकियां भी दी गई है दिए गए आवेदन में बशीर पहलवान ने उपरोक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Top