logo

जिले में 3 अलग अलग मामलों में 3 की मोत, दो सड़क हादसे के शिकार एक जहरीले जानवर का

नीमच।जिले में तीन अलग-अलग मामलों मैं तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है जिनके शवो का परीक्षण पुलिस द्वारा मंगलवार को नीमच जिला चिकित्सालय में कराकर शव परिजनों को सौपा है।
पहला मामला जिले के कुकड़ेश्वर थाना अंतर्गत गांव हनुमंतिया निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति का है जो  पिछले दिनों हुए एक्सीडेंट के चलते बीती रात इलाज के दौरान दम तोड़ चुका है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम वर्दीचंद पिता रामसिंह जाति मीणा है। वर्दी चंद  पिछले दिनों मंदसौर के पास नया खेड़ा के यहां सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। इसके बाद उसका इलाज उदयपुर चला। उदयपुर से वर्दीचंद को नीमच के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज सुबह नीमच के जिला अस्पताल में वर्दीचंद के शव का शव का पोस्टमार्टम किया गया। दूसरा मामला मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम बेसदा निवासी दीपक पिता मांगीलाल भील उम्र 23 वर्ष का है जो बीती रात दूध लाई तिराहे पर सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसे रात 8:20 बजे मृत अवस्था में परिजनों द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जिसके शाव का परीक्षण मंगलवार सुबह पुलिस द्वारा कराकर शव परिजनों को सोपा गया है तीसरा मामला जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डीकेन का है जहां 60 वर्षीय हजारीलाल पिता भेरुलाल मेघवाल को परिजनों द्वारा मृत अवस्था में रात्रि 9:00 बजे के लगभग नीमच जिला चिकित्सालय में जहरीले जानवर के काटने से लाया गया था, बताया जा रहा है कि हजारीलाल को किसी अज्ञात जहरीले जानवर ने काटा था जिससे उनकी मौत हुई है जिनके शव का परीक्षण कैंट पुलिस द्वारा कराकर शव परिजनों को सोपा है उपरोक्त तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

Top