logo

रेलवे स्टेशन पर चला नशा मुक्ति अभियान, पुलिस ने यात्रियों और ऑटो चालकों को किया जागरूक

नीमच।बघाना थाना प्रभारी निलेश अवस्थी द्वारा शुक्रवार को "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों, ऑटो चालकों और स्टेशन पर मौजूद आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया।थाना प्रभारी ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके परिवार और समाज के लिए भी खतरा बनता है। उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की है कि वे स्वयं भी नशा न करें और अपने आसपास के लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।अभियान के तहत ऑटो चालकों से आग्रह किया गया कि वे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नशे से दूर रहें। नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल उनके लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।थाना प्रभारी अवस्थी की इस पहल की स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने सराहना की। उन्होंने इस जनहितैषी प्रयास के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

Top