logo

 जिओ कंपनी की बड़ी लापरवाही, 2 वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हुई सीवरेज लाइन का पाइंट ढूंढ बिना मरम्मत कर किया बंद, घंटो लगा जाम

नीमच। नगर पालिका द्वारा नीमच शहरी क्षेत्र के महू रोड पर विगत 2 वर्ष पूर्व सीवरेज का कार्य किया गया था परंतु इस दौरान जिओ कंपनी द्वारा अंडर ग्राउंड लाइन डालने के कार्य से करीब 60 फीट सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते महू रोड क्षेत्रवासियों को सीवरेज लाइन का लाभ नहीं मिल पाया। वही सीवरेज कंपनी के अधिकारियों द्वारा बार-बार जिओ कंपनी से अनुरोध करने के 2 वर्ष बाद जब आज मंगल वार को जिओ कंपनी द्वारा महू रोड पर क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन का पॉइंट ढूंढा गया परंतु कंपनी द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन की मरम्मत करने की बजाय केवल क्षतिग्रस्त पॉइंट को चिन्हांकित किया गया एवम पुनः खोदे गए गड्ढे को बंद कर दिया गया जिओ कंपनी के इस कार्यवाही के दौरान महू रोड क्षेत्र पर कई घंटे लंबा जाम लगा रहा जिससे यातायात भी बाधित हुआ। उक्त संदर्भ में सीवरेज कंपनी के अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर जानकारी दी कि 2 वर्ष पूर्व सीवरेज का कार्य किया गया था लेकिन जिओ कंपनी की अंडरग्राउंड लाइन डालने के दौरान लगभग 60 फीट सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हो गई इसकी मरम्मत के लिए सीवरेज कंपनी के अधिकारियों द्वारा जिओ कंपनी से अनुरोध किया गया था आज जिओ कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त पॉइंट को चिन्हित किया गया है जल्द ही उक्त चिन्हित स्थान पर पाइप लाइन डालकर सिवरेज की मरम्मत की जाएगी। उक्त संदर्भ में जिओ के अधिकारी संजय टाक से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आज पॉइंट को चिन्हित किया गया है 2 दिन में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को मरम्मत कर सिवरेज की लाइन सही कर दी जाएगी।

Top