logo

आवास हीन महिलाओ ने किया विधयाक निवास का घेराव की भूखण्ड आवंटित करने की मांग 

नीमच। बुधवार को आवास हीन महिलाओ ने विधायक निवास का घेराव किया साथ ही विधायक से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूखंड आवंटित कराने की मांग की गई। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 17 व 18 की आवास हीन महिलाए आवास योजना के तहत भूखंड आवंटित करने की मांग को लेकर विगत लंबे समय से आंदोलनरत है और आमरण अनशन के साथ कई आवेदन एवं ज्ञापन भी उनके द्वारा दिए गए मंगलवार को जहा महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में थाली चम्मच में बजाकर विरोध प्रदर्शन किया वहीं बुधवार को सभी महिलाओं ने विधायक निवास एवं नगरपालिका का घेराव किया। साथ ही एक मांग पत्र भी सौंपा गया जिसमें उन्होंने बताया कि वे सभी महिलाएं आवास हीन होकर नीमच शहरी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 17,18 एवं 24 में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते हुए अपना जीवन यापन कर रही है और उनकी मजदूरी इतनी नहीं है कि वह खुद का एक मकान बना सकें ज्ञापन में बताया गया कि उपरोक्त महिलाओं द्वारा डेढ़ से 2 वर्ष पूर्व खेत नंबर 9 तथा 10 में उन्होंने जमीन रोकी थी परंतु प्रशासन द्वारा उन्हें यह कहते हुए वहां से हटा दिया गया कि हम तुम्हें आवास के लिए अन्य स्थान पर भूखंड आवंटित करेंगे, तब से लेकर आज तक वह आवास योजना हेतु भूखंड की मांग करते आ रहे हैं उपरोक्त महिलाओं द्वारा वर्तमान में चमड़ा कारखाने के समीप भी नगर पालिका की जमीन पर कब्ज कर उसपर वे आमरण अनशन सहित धरना देती आ रही है परंतु उक्त स्थान पर अब तक ना ही कोई जनप्रतिनिधि और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी महिलाओं की समस्या हल करने पहुंचा था। आज महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा सांभर के नेतृत्व में महिलाएं विधायक निवास पहुची ओर भूखंड आवंटित करने की मांग की गई।

 

Top