logo

संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

        रतलाम 09 फरवरी 2022/  महिला एवं बाल विकास विभाग संभाग उज्जैन के संभागीय संयुक्त संचालक श्री जी.एल. कंडवाल द्वारा 09 फरवरी को जिले की आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें रतलाम शहर 1 परियोजना के जवाहर नगर क्रमांक 1 आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्थित बच्चों का वजन लिया गया एवं ग्रोथ चार्ट एवं अन्य पंजिया चेक की गई।

 रतलाम शहर 1 परियोजना के अन्य आंगनवाड़ी केंद्र सुभाष नगर क्रमांक 1 का निरीक्षण भी किया गया जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र पर उपलब्ध लंबाई एवं वजन माप उपकरणों को  चेक किया एवं साथ ही केंद्र पर उपस्थित बच्चों का वजन लिया गया व पंजी संधारण संबंधी निर्देश भी दिए गए। रतलाम शहर 2 परियोजना अंतर्गत खेतलपुर आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं केंद्र पर लगी पोषण वाटिका का निरीक्षण किया गया। रतलाम ग्रामीण 2 परियोजना अंतर्गत कुपोषण मुक्त आंगनवाड़ी केंद्र अमलेटा का निरीक्षण किया गया एवं जनसमुदाय से चर्चा की गई।

 रतलाम ग्रामीण 2 परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र बिबडोद का निरीक्षण किया गया। केंद्र पर उपलब्ध पंजियों को चेक किया, समुदाय की सहभागिता बढ़ाने के संबंध में भी निर्देश दिए गए। लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों से चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान रतलाम शहर 1 पर्यवेक्षक सुश्री उषा लिंबोदिया, रतलाम शहर 2 पर्यवेक्षक श्रीमती एहतेशाम अंसारी, रतलाम ग्रामीण 2 परियोजना अधिकारी श्री अनिल जैन उपस्थित रहे। उक्त भ्रमण जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन में सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा संपन्न करवाया गया।

Top