नीमच। श्री वैकुंठधाम प्रबंध एवं निर्माण समिति व नगरपालिका के तत्वाधान में नीमच सिटी रोड स्थित वैकुंठ धाम पर तृतीय चरण में 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गैस आधारित शवदाह ग्रह का भूमि पूजन गुरुवार को विधायक व कलेक्टर के हाथों संपन्न हुआ। तृतीय चरण में मध्य प्रदेश शासन,श्री वैकुण्ठधाम प्रबन्ध एव निर्माण समिति ओर जन प्रतिनिधयों के सहयोग व नगर पालिका नीमच के निरीक्षण में गैस आधारित एलपीजी शव दाह ग्रह की स्थापना की जा रही है जिसमें भवन तथा मशीनरी अन्य संसाधन सहित करीब 70 लाख का खर्चा होगा। जिसको लेकर आज भूमि पूजन संपन्न किया गया है इस शवदाह ग्रह से समय व धन की बचत के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा तथा लकड़ी इंधन की बचत होगी इस कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा विधायक निधि एवं मध्यप्रदेश शासन से व्यक्तिगत रुचि लेकर वैकुंठधाम निर्माण एंड प्रबंध समिति को आर्थिक सहयोग करवाया गया है जिससे जनहित में उक्त निर्माण आकार ले पाएगा इससे प्रेरित होकर नीमच नगर के दानदाताओं ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया है आगामी योजना के तहत मुक्ति धाम पर 10 वेदियों का निर्माण,सुंदर बगीचा,मंदिर,प्याऊ,सीसी रोड व पुलिया चौड़ीकरण बाउंड्री वाल इत्यादि निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ किए जाएंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार कलेक्टर मयंक अग्रवाल श्री बैकुंठ धाम निर्माण समिति के अध्यक्ष आतिश तोतला सचिव राजेंद्र जारोली कोषाध्यक्ष कमल एवं संरक्षक संतोष चोपड़ा मनोहर लौड़ा जम्मू कुमार जैन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जयसवाल मोहन सिंह राणावत पूर्व भाजपा जिला अध्य्क्ष हेमंत हरित सत्यनारायण गोयल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।