logo

आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सकल जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

 

सिंगोली।संसद में टीएमसी सांसद महुवा मोइत्रा ने जैन समाज पर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की जिससे पूरे भारत का जेन समाज नाराज है और सभी जगह पर ज्ञापन देकर माफी मांगने की माँग की जा रही है।सिंगोली सकल जैन समाज द्वारा 10 फरवरी गुरुवार को प्रातः11 बजे तहसील कार्यालय पर आकर ज्ञापन सौंपा एवं मांग की कि जैन समाज एक शाकाहारी समाज है और शांति से अपना जीवन यापन करते हैं लेकिन सांसद मोइत्रा द्वारा जैन समाज को लेकर जो शब्द कहे गए हैं उससे समाज की भावनाओं और विचारों को इससे ठेस पहुँची है।जैन समाज की युवा पीढ़ी पर जो टिप्पणी की है वह उनकी वास्तविकता के विपरीत है ऐसे में  पूरे भारत के सकल जैन समाज ने लोकसभा में दिए गए सांसद मोइत्रा के बयानों को लोकसभा रिकार्ड से हटाकर सांसद को जैन समाज से माफी मांगना चाहिए तभी समाजजन को इससे राहत मिलेगी।सिंगोली सकल जैन समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमें समाज के वरिष्ठ ओर युवा साथी उपस्थित थे।

Top