logo

रतनगढ़ में शवों को सड़क पर रख किया चक्काजाम

 मामला पुजारी दम्पत्ति के शव मिलने का

सिंगोली/रतनगढ़।क्षेत्र के आलोरी गरवाड़ा में हुई पुजारी दंपत्ति की संदिग्ध मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख चक्काजाम कर दिया।ग्रामीणों ने चक्काजाम कर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।ग्रामीणों द्वारा किए गए चक्काजाम की सूचना मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।उल्लेखनीय है कि जिले के रतनगढ़ क्षैत्र में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई जिसमें रतनगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आलोरी गरवाड़ा में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई थी जब मन्दिर के एक पुजारी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला जबकि पत्नी की गला कटी लाश घर के बाहर मिली थी।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अलोरी गरवाड़ा में शनिवार सुबह रामदेव बाबा मंदिर के पुजारी कैलाशचंद्र का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला था वहीं घर के बाहर उसकी पत्नी रेखाबाई की गला कटी लाश मिली थी।क्षेत्रीय रहवासियों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मामला जांच में लिया है।पुजारी दंपत्ति की संदिग्ध मौत के बाद दोपहर में ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर शवों को रख चक्काजाम कर दिया।ग्रामीण हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।इसकी सूचना लगते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है।

Top