logo

कोर्ट मोहर्रिर की एक दिवसीय दक्षता संवर्धन कार्यशाला संपन्न 

नीमच। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महानिर्देशक/संचालक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल म.प्र.अन्वेष मंगलम के मार्गदर्शन में कोर्ट मोहर्रिरो की दक्षता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी जगदीश चौहान के निर्देशन पर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी विवेक सोमानी की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई। न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिरों की दक्षता को बढ़ाने के लिए एक दिवसीय दक्षता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन रविवार को जिला पंचायत सभागार भवन में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि महेश कुमार त्रिपाठी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी,राकेश मोहन शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक,फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ दिनेश जमरा, अशोक सोनी,उपसंचालक अभियोजन (से.नि.) द्वारा न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिरों को न्यायालयीन कार्यवाही एवं न्यायालयीन कर्तव्यों के विषय में संबोधन एवं न्यायालयीन कार्य में आने वाली कठिनाईयों के संबंध में व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। कार्यशाला में महेश कुमार त्रिपाठी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी द्वारा बताया की कोर्ट मोहर्रिर राज्य का प्रतिनिधित्व करने की महत्वपूर्ण कडी हैं साथ ही  राकेश मोहन शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा कोर्ट मोहर्रिर को न्यायालय एवं पुलिस व अभियोजन के बीच सेतु का कार्य करने एवं सामंजस्य बनाकर रखने के संबंध में बताया गया। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ दिनेश जमरा द्वारा अंगुली चिन्ह लेने के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुवे कोर्ट मोहर्रिरो को फिंगर प्रिंट पेड़ो को प्रदान किया गया। अशोक सोनी,उपसंचालक अभियोजन (से.नि.) द्वारा न्यायालय में गवाहों को दी जाने वाली सुविधा एवं सुरक्षा के बारे में बताया गया एवं अन्य महत्वपूर्ण  विषयोें के बारे में जानकारी दी गई।

Top