logo

वैलेंटाइन डे के विरोध में योग वेदांत सेवा समिति द्वारा मनाया गया मातृ-पितृ पूजनदिवस 


नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी योग वेदांत सेवा समिति एवं योग वेदांत महिला सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए 13 फरवरी रविवार को स्थानीय बागेश्वर मंदिर परिसर स्थित आलम चंद हाल में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। योग वेदांत सेवा समिति का यह 7 वा वर्ष है बच्चों में अच्छे संस्कार और पाश्चात्य संस्कृति से हटकर योग वेदांत समिति द्वारा यह आयोजन विगत 7 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है रिंकी गर्ग योग वेदांत सेवा समिति सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि संत श्री आसाराम बाप की प्रेरणा से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुसंस्कार हेतु प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 फरवरी रविवार को भागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वेलेंटाइन की जगह मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया है आयोजन के माध्यम से आने वाली नई युवा पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति वैलेंटाइन डे से दूर करना और माता पिता के प्रति बच्चों में सेवा और सम्मान के भाव उत्पन्न करना है।
 

Top