logo

कलेक्टर के निर्देश पर अवैध नल कनेक्शनों पर नपा ने की कार्यवाही

नीमच। नपा द्वारा नल जल योजना के तहत शहर में नई पाइप लाइन डाली गई है जिसे शहर के नागरिकों द्वारा निजी प्लंबरो से छलनी कर अवैध रूप से कनेक्शन करा लिए गए जिसकी शिकायत नगर पालिका एवं कलेक्टर को निरंतर मिल रही थी इन्हीं शिकायतों के चलते कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा चिन्हित अवैध नल कनेक्शन करने वालों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे परंतु नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने के बाद आज मंगलवार को नगरपालिका का अमला नीमच सिटी जोशी मोहल्ला पहुंचा जहां उन्होंने चिन्हित अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही करते हुए काटने की प्रक्रिया की। साथ ही जिन लोगों द्वारा मौके पर समझौता शुल्क जमा करा दिया गया है उन लोगों के नल कनेक्शन सुचारू रखे गए।नपा कर्मी रवि भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में अवैध नल कनेक्शनों की शिकायत नगर पालिका सीएमओ सीपी राय एवं जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को मिल रही थी जिस पर कलेक्टर के निर्देश के बाद नपा सीएमओ के निर्देशन में अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है नगर पालिका द्वारा लगभग 30 से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने अवैध रूप से नल कनेक्शन करवा रखे हैं जिन्हें पूर्व में भी नोटिस दिए गए थे परंतु नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने के बाद आज कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त जो लोग समझौता शुल्क जमा करा रहे हैं उन लोगों के नल कनेक्शन सुचारू रखे गए हैं।

 

Top