नीमच। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई है कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए पहला पेपर अंग्रेजी विषय का रहा जिले में हायर सेकेंडरी कक्षा के लिए 6908 परीक्षार्थि पंजीकृत हुए है स्कूल शिक्षा विभाग में कोरोनावायरस कॉल को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित करवाई है यहां तक कि कोरोना मरीज दी परीक्षा दे सके ऐसी व्यवस्था विभाग द्वारा केंद्रों पर अलग कक्ष बनाकर की गई थी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक संचालित होगी वही कक्षा दसवीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रारंभ होकर 10 मार्च तक संचालित होगी परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। जिले में कक्षा बारहवीं के लिए 6908 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं इनमें से 6198 परीक्षार्थी नियमित और 710 परीक्षार्थी स्वाध्यायी है जबकि कक्षा दसवीं के लिए 9454 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे इनमें से 8705 नियमित और 749 परीक्षार्थी स्वाध्यायी है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।केन्द्र अध्य्क्ष सुजानमल मंगरिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि कोविड नियमो का पालन करते हुवे बच्चो की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है साथ ही मोबाइट प्रतिबंधित किए गए है।इसके अतिरिक्त परीक्षा का समय 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक था जिसमे बच्चो को 9.30 तक विद्यालय में प्रवेश दिया गया है।