logo

एक दिन के अवकाश के बाद खुली मंडी,30 हजार बूरियो की हुई आवक लसन,रायड़ा,पोस्ता में आई तेजी

नीमच।संत रविदास जी की जायन्ति के एक दिनी अवकाश के बाद गुरुवार को कृषि उपज मंडी खुली  जहा किसान बड़ी मात्रा में अपनी नई ओर पुरानी उपज लेकर पहुचे,गुरुवार को प्रदेश की बड़ी नीमच कृषि उपज मंडी में सभी प्रकार की जिंसों की लगभग 30 हजार बोरियो की आवक रही,कृषि उपज मंडी में लसन ओर रायड़े की बंपर आवक होने के कारण लसन मंडी गेट से रेल्वे स्टेशन ओर किलेश्वर महादेव मंदिर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।वही ऊटी के लसन,रायड़ा ओर पोस्ता के दामो में भी उछाल आया है।मंडी सचिव सतीश पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया कि बुधवार को संत रविदास जी की जयंती के कारण 1 दिन का अवकाश था और आज गुरुवार को अवकाश के बाद जब मंडी खुली तो बड़ी मात्रा में किसान अपनी नई और पुरानी उपज लेकर मंडी पहुंचे हैं लगभग सभी जिंसों की 30 हजार बोरियों की आवक रही है इसके साथ ही ऊटी लसन, रायडा और पोस्ता में भी उछाल आया है आज नीमच कृषि उपज मंडी में सोयाबीन मूंगफली गेहूं चना मेथी धनिया रायडा लहसुन सहित अन्य उपज आई है

Top