नीमच। नगर पालिका एवं जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2022 में नीमच को नंबर वन बनाने को लेकर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत पौधारोपण कार्यक्रम स्वच्छता को लेकर विभिन्न संगोष्ठी एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी है इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर पालिका द्वारा सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण को लेकर एक बैठक का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल परिसर में किया गया जहां सामाजिक संगठनों के सदस्य तो पहुंचे लेकिन जिला प्रशासन के मुख्य अतिथि ओर अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर नेहा मीणा नही पहुंच पाए जिसके चलते सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की वही कार्यक्रम में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण के संदर्भ में सामाजिक संगठन के सदस्यों को विभिन्न जानकारियां देकर कार्यक्रम समाप्त करते हुए मुख्य अधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर खेद व्यक्त किया।नपा सुपर वाइजर सोहेल खान ने जानकारी देते हुवे बताया कि हमें निर्देश मिले थे कि आज सामाजिक संगठनों के साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण को लेकर बैठक का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर बैठक आयोजित की गई थी परंतु मुख्यमंत्री की बीपी होने के कारण मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई इसके बाद हमारे द्वारा यहां पहुंचे सामाजिक संगठनों के सदस्यों को वृक्षारोपण के बारे में जानकारी दी गई है वही सामाजिक संगठनों के साथ आगामी समय में पुनः एक बैठक और आयोजित की जाएगी कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर के नहीं पहुंचने का हमारे द्वारा खेद व्यक्त किया गया है। संकल्प पर्यावरण मित्र मंडल के उपाध्यक्ष राकेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज स्वच्छता एवं पर्यावरण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था परंतु खुद अधिकारी नहीं पहुंचे इसको लेकर मन में पीड़ा है हम लोग समय निकालकर प्रातः 11:00 बजे सभी सदस्यों के साथ बैठक हाल पर पहुंच गए थे हम भी चाहते हैं कि नीमच स्वच्छता एवं पर्यावरण को लेकर आगे बढ़े परंतु अधिकारियों को भी समय का ध्यान रखना चाहिए।