logo

 असामाजिक तत्वों द्वारा सुविधा घरों को पहुचाया जा रहा नुकसान,नल ओर टाइल्स तोड़ गए शरारती तत्व

नीमच।नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 20 के अंतर्गत आने वाले 40 न विधुत केंद्र के समीप वर्ष 2015 में नागरिको की मांग पर तत्कालीन सीएमओ के निर्देशन में सार्वजनिक सुविधा घर का निर्माण कर उसका लोकार्पण जन प्रतिधियो  ओर परिषद की उपस्थिति में किया गया था।परन्तु रख रखाव के अभाव में उक्त सुविधा घर में नाही साफ सफाई समय पर हो पा रही है और नाही सुरक्षा।बतया जा रहा है कि वर्तमान में नपा द्वारा सुविधा घर मे नए नल ओर अन्य कार्य किए गए थे परंतु बीती रात अज्ञात असामाजिक ओर शरारती तत्वों द्वारा शाश्किय सम्पत्ति को नुकसान पहुचाते हुवे उक्त सुविधा घर में नपा द्वारा लगाए गए नल ओर टाइल्स तोड़ दिए गए।आस पास के दुकान दारो ने मांग की है कि नगर पालिका को इस ओर ध्यान देना चाहिए साथ ही सुविधा घर के रख रखाव ओर सुरक्षा के पुख्ता इंजाएम करना चाहिए।

Top