logo

गतिविधि-पॉलीथिन का उपयोग ना करें दी समझाइश

नयागाव स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत नगर परिषद नयागांव में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नंद लाल जी पाटीदार एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री गोपाल मोरवार जी द्वारा सब्जी विक्रेता फल विक्रेता तथा दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी और पॉलीथिन का उपयोग ना करने हेतु समझाइश दी और कपड़े और कागज से बनी थैली का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। एवं उन्हें कहा गया कि जब भी कोई ग्राहक सामान खरीदने के लिए आते हैं उन्हें कहे कि कपड़े की थैली अपने साथ लेकर जरूर आइए तथा जो व्यक्ति अपने साथ कपड़े की थैली न लाएं उसे सामान न दे

Top