logo

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 113 हितग्राही हुए लाभांवित, नीमच सिटी पिपली चौक पर हुवा कार्यक्रम का प्रसारण

नीमच। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बुधवार को प्रदेश के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को आज लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र भोपाल से नीमच सिटी के पिपली चोक पर दिखाया गया जिसमें मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया है कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में 4100 करोड़ की लागत से बनने वाले आवासो के लिए 26 हजार 500 हितग्राहियो  को 250 करोड़ की राशि की क़िस्त का वितरण,50 हजार आवासों का ग्रह प्रवेश ओर 30 हजार आवासों का भूमि पूजन किया गया।जिसमें  नीमच के 113 हितग्राहीयो को 94 लाख रूपये की राशी का वितरण,71 ग्रहप्रवेश व 42 का भूमि पूजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, किरण शर्मा, आभा सोनी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भेरुलाल किलोरिया, हेमंत हरित, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, योगेश जैन, पूर्व पार्षद राकेश किलोरिया, दारा सिंह ब्रांड एंबेसडर भीम सिंह सैनी, विजय बाफना सहीत प्रशासनिक अधिकारी एडीएम नेहा मीना, एसडीएम ममता खेड़े नगर पालिका सीएमओ सीपी रॉय मौजूद रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम मोची मोहल्ले में एक मकान का भूमि पूजन और खेड़ी मोहल्ले में गृह प्रवेश भी करवाया उसके बाद पिपली चौक में हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया।ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश के 1 लाख  से अधिक हितग्राहियों में किस्त की राशि का वितरण आवासों का ग्रह प्रवेश सहित कई आवासों का भूमि पूजन कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र भोपाल से किया गया।मुख्य मंत्री ने सिंगल क्लीनिक के माध्यम से राशी का भुगतान किया। जिसका नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा उपनगर नीमच सिटी के पिपली चौक में कार्यक्रम आयोजित कर लाइव प्रसारण दिखाया गया।
 

Top