logo

जिला प्रसाशन ने की कार्यवाही शाश्किय दफ्तरों के बाहर से हटाया अतिक्रमण

नीमच। शाश्किय भवनों के समीप ओर सड़क किनारे व  निर्माण के लिए प्रस्तावित सरकारी भूमि पर किये जा रहे अवैध अतिक्रमण पर बुधवार को कलेक्टर के निर्देश पर कार्यवाही हुई।जिला धीश के निर्देश पर एसडीएम ममता खेड़े,तहसील दर अजय हिंगे,आरटीओ अधिकारी व नपा कर्मचारियों एव पुलिस की उपस्थिति में आज महूरोड़ स्थित आरटीओ कार्यालय के बहार ओर सड़क किनारे व निर्माण के लिए प्रस्तावित सरकारी भूमियो से करीब 5 से 7 अवैध घुमटियो व कब्जे को हटा कर अतिक्रमण मुक्त किया गया।एसडीएम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुवे बताया कि शहर में ऐसी जगह चिन्हित की गई है जहाँ शाश्किय आवास ओर दफ्तरों व नपा की जमीन और शाश्किय कार्यो के लिए प्रास्तावित भूमि जहा निर्माण चल रहा है या किया जाना है जहा अतिक्रम हो रहा है  ओर घुमटिय लगी हुई है जिसको लेकर आज से मुहिम प्रारम्भ की गई है आज आरटीओ कार्यालय के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया है। यह मुहिम निरन्तर जारी रहेगी अतिक्रमण कर्ताओ को बख्शा नही जाएगा।

Top