logo

केंद्रीय मंत्री और मुख्य मंत्री ने किया 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास,जिले में भी दिखाया गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 

नीमच। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गुरुवार को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम से 5722 करोड़ की लागत से 534 किलोमीटर लंबी प्रदेश की 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस सड़क परियोजना में उंज्जेन से बदनावर,उंज्जेन से झालावाड़,उंज्जेन से देवास ओर उंज्जेन से गरोठ शामिल है।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नीमच के जिला पंचायत सभा कक्ष,भदवा माता मंदिर ओर जावद में दिखाया गया।इस परियोजना में भादवा माता सरवानिया महाराज जावद अठाना धानी सरोदा मार्ग शामिल है जिसकी की लंबाई 49.86 किमी है जिसके लिए प्रसासनिक स्वीकृति 76.59 करोड़ ओर तकनीकी स्वीकृति 73.23 करोड़ है इस परियोजना में डामरीकरण मार्ग सीमेंट कंक्रीट मार्ग पक्की नालियां रिटेनिंग वॉल पुलिया और माइनर ब्रिज भी शामिल है।
a

Top