नीमच। आगामी त्योहारों के मद्देनजर गुरुवार श्याम कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कलेक्टर मयंक अग्रवाल अतिरिक्त कलेक्टर नेहा मीणा पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एसडीएम डॉ ममता खेड़े तहसीलदार तीनों थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे सदस्यों ने त्योहारों को मनाने के लिए अपने अपने सुझाव प्रशासन के समक्ष रखें समस्त सुझाव सुनने के पश्चात एसपी सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि आगामी त्योहारों पर जितने भी बड़े आयोजन होने हैं उनको लेकर परमिशन लेना अनिवार्य होगी इसके साथ ही चल समारोह जुलूस व जलसे के लिए आयोजन कर्ताओ को अपने-अपने वालंटियर भी नियुक्त करने होंगे जिन की सूची पुलिस विभाग एवं प्रशासन को देना अनिवार्य होगी ताकि वह लोग भी प्रशासन का सहयोग कर सकें आगामी त्यौहार शांति और सौहार्द्र के साथ बने उसके लिए शांति समिति के सदस्य भी प्रशासन का सहयोग करें। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आगामी त्योहारों को लेकर की गई थी सभी त्योहार शांति और सौहार्द्र पूर्ण तरीके से मने और जो सुझाव आए हैं उन पर भी हम लोग काम करेंगे बड़े आयोजनों को लेकर प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य होगा इसके अतिरिक्त कोविड-19 का पालन भी करना होगा।