इंदौर के होटल शेरेटन में आयोजित FICCI के तत्वावधान में आयोजित ‘विमेन इज इन द फ्रंट’ प्रोग्राम में करेंगे शिरकत।
पीथमपुर में हारनेक्स सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
भोपाल, 25 फरवरी 2022 मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा शनिवार को इंदौर एवं पीथमपुर के दौरे पर रहेंगे। मंत्री श्री सखलेचा इंदौर के शेरेटन ग्रैंड पैलेस में द फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के तत्वावधान में आयोजित ’विमेन टू द फ्रंट’ कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और नए स्टार्ट-अप्स के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसके बाद मंत्री श्री सखेलचा औद्योगिक शहर पीथमपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे 15 करोड़ की लागत से बने मेसर्स हारनेक्स इंडस्ट्रीज के तीसरे प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कंपनी से 600 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा, जिसमें महिलाओं का प्रतिशत अधिक होगा। मेसर्स हारनेक्स इंडस्ट्रीज के दो प्लांट महाराष्ट्र एवं पुणे में पहले से कार्यरत है।