logo

पुलिस और सीबीएन की बड़ी कार्रवाई अवैध अफीम की खेती को कराया जा रहा नष्ठ

नीमच। आज सुबह जावद थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान को सूचना मिली जिसमे बताया गया कि जावद क्षेत्र के रतनपुरिया गाँव मे नेता नामक बंजारा के खेत मे अवैध अफीम की बुआई कर रखी इसको लेकर एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में नीमच सिटी थाना प्रभारी करणीसिंह शक्तावत जावद थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर खेत को घेरा और सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स डीएनसी संजय मिना को एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा सूचना दी इसको लेकर सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स टीम ने मौके पर पहुँचकर अवैध रूप से बोई गई अफीम फसल को रोटावेटर मशीन से नष्ट कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया।

Top