नीमच।रविवार को नीमच न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में विभिन्न स्थानों से युवक युवतियां व महिलाए परीक्षा में शामिल होने पहुंचे।ज्ञात हो कि विगत दिनों न्यायलय में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी जिसके लिए भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई हैं। इसमें उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को न्याय विभाग के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा। नीमच न्यायलय में चतुर्थ श्रेणी (वाहन चालक,भृत्य/चौकीदार /जलवाहक, माली एवं स्वीपर) कलेक्टर रेट/आकस्मिकता निधि से वेतन भोगी कर्मचारी की सीधी भर्ती/ नियुक्ति का साक्षात्कार दिनांक 27 फरवरी 2022 को न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। इसे लेकर आज नीमच न्यायालय में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे। सभी परीक्षार्थियों का न्यायालय परिसर में दस्तावेज व अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के पश्चात परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अनुमति दी गई। इस दौरान परीक्षा देने आये लोगो की लंबी कतारें देखने को भी मिली।सभी परीक्षार्थी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हुए।