नीमच। प्रदेश के साथ-साथ नीमच जिले में भी रविवार से पल्स पोलियो महाअभियान प्रारंभ किया गया है इस अभियान के तहत शहर में रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आंगनवाड़ी केंद्रों स्वास्थ्य केंद्र और विभिन्न चौराहों पर कैंप लगाकर आने जाने वाले बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दी गई।जिला चिकित्सालय के बाहर बनाए गए आदर्श पोलियो बूथ पर अपर कलेक्टर नेहा मीणा, प्रभारी सीएमएचओ डॉ बघेल द्वारा पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। गौरतलब है कि प्रदेश में शिशु संरक्षण के लिए टीकाकरण के दो महाअभियान शुरू हो रहे हैं। 27 फरवरी रविवार से बच्चों को पोलियों की दवा दी जा रही है। प्रदेशभर में लगभग 36 लाख 25 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं,चार मार्च से विटामिन-ए और आयरन के डोज देने का क्रम शुरू होगा।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह अभियान राज्य स्तर पर चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को होने वाली विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना है। पोलियो अभियान में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर में आनी वाली मार्गों के नाकों पर भी बूथ बनाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। दूसरा अभियान शिशु संरक्षण माह के रूप में होगा। इसमें नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी। जिसमे छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को आयरन व सिरप पिलाई जाएगी।