नीमच। अपर कलेक्टर एवं प्रशासक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच ने भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी नीमच द्वारा संचालित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। जिसमें अपर कलेक्टर एवं प्रशासक सुश्री नेहा मीना द्वारा जिले मैं 0 से 6 वर्ष के दृष्टिबाधित बच्चों का सर्वे करने एवं दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लैब खोलने,दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु कलेक्टर कार्यालय में शिविर लगाने एवं रेडक्रॉस मानसिक दिव्यांग विद्यालय को पुनः प्रारंभ करने, रेडक्रॉस मूक बधिर विद्यालय एवं छात्रावास में बच्चों की संख्या बढ़ाने रेड क्रॉस मूक बधिर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों हेतु कंप्यूटर क्रय कर कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने विद्यालय में विजुअल क्लास लगाने एवं बच्चो को डिबेट कंपटीशन में भाग दिलवाने के निर्देश दिए गए। वही रेड क्रॉस वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान भोजन व्यवस्था सुधारने एवं साफ सफाई व्यवस्था सुधारने,वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की देखरेख हेतु सहायक/अटेंडर की नियुक्ति करने, रेड क्रॉस परिसर में स्थित वन स्टॉप सेंटर मैं रखे पालने को परिसर से बाहर रखने के निर्देश भी दिए,इसके साथ ही रेड क्रॉस आश्रय गृह किलकारी का निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाने एवं साफ सफाई व्यवस्था को सुधारने तथा भोजन व्यवस्था सुधारने के निर्देश अधीक्षक को दिए गए किलकारी में बच्चों के खेलने हेतु खेल मैदान तैयार करवाने एवं गार्डन तैयार कराने की बात भी कही।