नीमच। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिलों में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय और मॉडल स्कूल के विकास कार्यों के लिए 1-1 करोड़ की राशि स्वीकृत की है इस राशि के माध्यम से उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में खेल मैदान बाउंड्री वॉल विद्यालय परिसर में पेवर ब्लॉक वाहन स्टैंड और मुख्य द्वार का निर्माण किया जाएगा जिसको लेकर गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में बनने वाले खेल मैदान का भूमि पूजन एवं मॉडल स्कूल में बनने वाली बाउंड्री वाल मुख्य द्वार व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास विधायक दिलीप सिंह परिहार शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइस स्कूल हर तहसील एवं जिले में दिए हैं और उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल के लिए भी करोड़ों रुपया भेजा है जिस के विकास कार्यों का भूमि पूजन आज किया गया है और जल्द ही लोकार्पण भी किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रलय उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में बाउंड्री वाल मुख्य द्वार गार्डरूम पेवर ब्लॉक साइकिल स्टंट एवं खेल मैदानों के लिए 1-1 करोड़ की राशि स्वीकृत की है जिसको लेकर आज जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया है जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे ताकि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सुविधाएं प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष योगेश जैन मोहन राणावत दीपक नागदा सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित वीरेंद्र पाटीदार शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा प्रलय उपाध्याय एवं उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल के प्राचार्य मौजूद रहे।