तहसील,जिला,संभाग व राष्ट्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल
सिंगोली। रविवार 6 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे किलेश्वर महादेव मंदिर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा जीरन में तहसील स्तरीय मीटिंग का आयोजन रखा जा रहा है जिसमें आगामी भोपाल विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा होगी जिसमें प्रदेश,संभाग,जिला,तहसील के समस्त पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।मुख्य अतिथि के रूप में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू बना,पेटलावद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गिरिराजसिंह धन्धोडा सम्मिलित होंगे।अतः नीमच जिला अध्यक्ष गिरिराजसिंह रूपपुरा ने समस्त जिले के समाजजन एवं करणी सैनिकों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निवेदन किया है।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ठिकाना जीरन तहसील अध्यक्ष विपुल बना ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि सभी करणी सैनिक 6 मार्च को 11:00 बजे न्यू बस स्टैंड (नाका) बाल हनुमान मंदिर जीरन पर उपस्थित होंगे जहाँ पर जिला अध्यक्ष और नीमच टीम का स्वागत होगा वहां से महाराणा प्रताप सर्कल प्रतापगढ़ दरवाजा जीरन में महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा फिर वाहन रैली के माध्यम से जीरन में रैली निकाली जावेगी फिर पूरा काफिला दोप.12 बजे किलेश्वर महादेव मंदिर में बैठक में शामिल होगा।यह जानकारी महेंद्रसिंह राठौड़ सिंगोली ने विज्ञप्ति जारी कर दी।