logo

ग्राम रक्षा समिति और कोटवारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

नीमच। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार गांव को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल परिसर में नीमच अनुविभागीय ग्राम रक्षा समिति और कोटवारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनिष्ठ के निर्देशन में आज ग्राम रक्षा समिति और कोटवारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुविभागीय नीमच का है इसी प्रकार अनुविभागीय जावद और अनुविभागीय मनासा का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें हमारी सरकार की योजनाएं और चुनौतियां क्या है किस प्रकार से इसमें क्रियान्वयन किया जा सकता है और ग्राम रक्षा समिति के माध्यम से किस प्रकार स्वस्थ समाज का वातावरण बनाया जा सकता है प्रशिक्षण शिविर में ग्राम रक्षा समिति और कोटवारों के क्या अधिकार है और क्या कर्तव्य है के बारे में भी विस्तृत जानकारियां दी गई कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम को अपराध मुक्त करना है और इसी प्रशिक्षण में ट्रेफिक अवेयरनेस और नशा मुक्त को भी जोड़ा गया है। कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर अशोक सोनी एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार अजय हिंगे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिह कनेश, यातयात प्रभारी मोहन भरावत मोजूद रहे।

 

Top