logo

म.प्र.में प्रस्तावित बिजली दाम वृद्धि के खिलाफ सौंपा ज्ञापन


सिंगोली।मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में बिजली के दामों में वृद्धि किए जाने के म.प्र.सरकार के प्रस्ताव का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के जावद विधानसभा प्रभारी सुधीर गाँधी एवं दीपक लसोड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सिंगोली तहसीलदार को 07 मार्च सोमवार को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि पूरे मध्यप्रदेश की जनता इस समय घोर महंगाई की मार से त्रस्त है और डीजल,पेट्रोल से लेकर हर खाद्यान्न के दाम आसमान छू रहे हैं।ज्ञापन में यह भी बताया कि मध्यप्रदेश की भ्रष्ट बिजली कंपनियों द्वारा पहले से ही गलत और बढ़े बिलों से जनता का शोषण किया जा रहा है ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार का किसानों के लिए 11 प्रतिशत व घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव डबल चोट करने वाला है।आम आदमी पार्टी,मध्यप्रदेश इस प्रस्ताव की घोर निंदा करती है व प्रस्ताव को तत्काल वापस लेने की मांग करती है।इसके साथ ही हम मांग करते हैं कि कोरोना काल के दौरान के सभी घरेलू,कृषि व दुकानों के बिलों को माफ किया जाये क्योंकि जहाँ आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री देकर भी फायदे का बजट दे रही है वहीं मध्यप्रदेश की भ्रष्ट बिजली कंपनियां जनता का शोषण करते हुए घाटा दिखा रही हैं।आम आदमी पार्टी इस जन विरोधी  प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करते हुए मध्यप्रदेश सरकार से मांग करती है कि दाम वृद्धि का प्रस्ताव तत्काल वापस लेते हुए कोरोना काल के सभी बिल माफ किये जायें साथ ही बिजली के दाम में कमी कर जनता को राहत दी जाए।

Top